बुरहानपुर. ठेका श्रमिक कचरा वाहन चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को वाहन चालकों अपनी मांगों को लेकर निगम परिसर में बैठकर विरोध दर्ज कराया। आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे तो आयुक्त ने किसी भी तरह की बातचीत एवं ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। आयुक्त ने कहा कि आप अपॉइंटमेंट लेकर आना।
शहर में डोर टू डोर कचरा वाहन चालकों की हड़ताल का असर सफाई व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। अधिकांश वार्डाे में कचरा वाहन नहीं पहुंचने से लोग सडक़ किनारे ही ढेर लगा रहे है। ठेका श्रमिक कचरा वाहन चालकों की मांग है कि ठेका पद्धति को खत्म कर कलेक्टर रेट के अनुसार वेतन दिया जाए। पूर्व ठेकेदारों पर बकाया राशि का भुगतान करें। निगम परिसर में विरोध करने पहुंचे कांग्रेस अजा जिलाध्यक्ष नितिन गवले ने कहा कि ठेकेदार कर्मचारियों का शोषण कर नियमों का पालन नहीं कर रहे। कागजों पर 13 से 14 हजार वेतन बताया जा रहा है, लेकिन मात्र 8 हजार 100 रुपए वेतन मिल रहा। ठेका शर्ताे का उल्लंघन होने के बाद भी निगम के अफसर ठेकेदारों के बिल पास कर राशि का भुगतान कर रहे है।