
बोर्ड परीक्षा का तनाव कम करेगा ये हेल्पलाइन नंबर
बुरहानपुर. बोर्ड ने आने वाली परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए विद्यार्थियों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी अपनी समस्या या तनाव का कारण बता सकते हैं और विशेषज्ञों से उसका उपाय पा सकते हैं। ये नंबर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हैं। इस नंबर पर सुबह आठ से रात के आठ बजे के बीच कॉल किया जा सकता है। इस नंबर पर फोन मिलाएं 18002330175।
किसी भी दिन कर सकते हैं कॉल
इस हेल्पलाइन नंबर की खास बात ये है कि इस पर छात्र किसी भी दिन फोन कर सकते हैं छुट्टी वाले दिन भी बस उन्हें फोन करते समय दिए गए टाइम का ख्याल रखना है। चूंकि ये नंबर टोल फ्री है इसलिए छात्रों को किसी प्रकार की राशि खर्च किए बिना ही फोन पर एक्सपर्ट की सलाह मिल जाएगी।
रिजल्ट घोषित होने तक कर सकते हैं कॉल
ये हेल्पलाइन नंबर परीक्षा आयोजन से लेकर, परीक्षा के दौरान और परीक्षा खत्म होने के बाद तक उपलब्ध रहेगा। यही नहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद भी अगर कोई छात्र इस नंबर पर बात करना चाहता है तो कर सकता है। यह सुविधा दिसंबर 2023 तक रहेगी।
काउंसलिंगमिलेगी छात्रों को
इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता से छात्रों को परीक्षा से जुड़े किसी भी तनाव को दूर करने के लिए काउंसिल किया जाएगा। वे अपने सवाल एक्सपर्ट के सामने रख सकते हैं और एकेडमिक पैनल उनकी मदद करेगा। इसके साथ ही स्टूडेंटस को उनकी हेल्थ, कोविड प्रोटोकॉल्स, खान.पान की सही आदतें जैसे विभिन्न पहलुओं पर भी गाइड किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां भी छात्रों को दी जाएगी।
Published on:
03 Feb 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
