-कड़ी सुरक्षा के बीच राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को मिला प्रवेश
बुरहानपुर. खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर, नेपानगर विधानसभा की मतगणना बहादरपुर रोड डाइट कॉलेज में हो रही है। बुरहानपुर विधानसभा की गणना के लिए 18 टेबल और नेपा विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के परिणाम के पहले प्रत्याशियों ने मंदिरों पर पहुंचकर दर्शन कर जीत की कामना की। भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेणुका माता मंदिर पहुंचकर माथा टेक कर पूजन किया। मीडिया से चर्चा करते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि आज मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है। आज सनातन की जीत होगी, हर तरफ भगवा लहराएगा। इस बार खंडवा लोकसभा में रिकॉर्ड तोड़ जीत हम दर्ज कर रहे हैं साथ ही देश में 400 पर सीटें मिलेंगी।