
Chandni station building did not fall due to train movement, engineer suspended
रहानपुर/नेपानगर. मध्य रेलवे के मुंबई-दिल्ली रेलवे लाइन पर नेपानगर के चांदनी स्टेशन पर भवन की आरसीसी छत गिरने के मामले में भुसावल मंडल के डीआरएम विवेक कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ जांच करने के लिए पहुंचे। प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आए कि भवन गिरने का ट्रेन के मूवमेंट से कोई कनेक्शन नहीं है। मामले की जांच जोनस्तर पर शुरू हो गई है। प्राथमिक जांच के आधार पर रेलवे के निर्माण कार्य का सुपरविजन करने वाले वरिष्ठ अनुभाग अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।
रेलवे द्वारा इस पूरे मामले में मध्य रेलवे जोन के अफसरों को जांच का का जिम्मा दिया गया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे भुसावल मंडल की टीम जांच के लिए स्टेशन पर पहुंची थी। करीब 120 से अधिक टे्रनों को मैनुअल सिस्टम से ही हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। हादसे में गिरी रेलवे स्टेशन भवन की छत को देखकर अधिकारियों से जानकारी लेकर तकनीशियन टीम को सिग्नल पैनल पहले शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। बुरहानपुर की तरफ आने-जाने वाली सभी गाडिय़ां धीमीगति से गुजरी। हादसें के करीब 24 घंटे के बाद रेलवे तकनीशियों द्वारा सिग्नल को शुरू कर दिया गया। गुरुवार शाम को चांदनी स्टेशन पर बिना रुके गाडिय़ों का आवागमन शुरू हो गया।
Published on:
28 May 2021 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
