बुरहानपुर. सीएम हेल्पलाइन सहित योजनाओं के पोर्टल पर लंबित आवेदनों की स्थिति देखकर कलेक्टरभव्या मित्तल ने अफसरों को नाराजगी जाहिर की। विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक समय पर बंद करने के निर्देश दिए।अफसरों को आवेदनों से बात कर पात्रता के आधार लाभ देने के लिए कहा गया।
कलेक्टोरेट कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर विशेष जोर दिया। शिाकायतें एवं आवेदन लंबित होने पर पत्रिका ने 29 मई को खबर प्रकाशित की थी। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रमुख अफसरों को कार्याे को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। लंबित आवेदनों एवं शिकायतों को बंद कराने के लिए आवेदक से बात कर संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण कर निराकरण करने के लिए कहा गया। संबल योजना, अनुग्रह सहायता, सीएम जनसेवा, समाधान, विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रकों पर समीक्षा की गई।इस दौरान जिला पंचायत सीइओ अभिषेक दुबे, एसडीएम अजमेर सिंह गौड़, पल्लवी पुराणिक, राजेश पाटीदार, सरोज सिंह परिहार सहित अफसर मौजूद थे।