23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले राउंड में बीजेपी आगे- दूसरे राउंड में कांग्रेस 36़53 वोट से आगे

- विधानसभा चुनाव मतगणना

less than 1 minute read
Google source verification
Counting of EVM machines begins, BJP ahead in first round

Counting of EVM machines begins, BJP ahead in first round

बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव की मतगणना का पहला राउंड पुरा हो गया है। गणना के पहले राउंड में बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस 1966 वाटों आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह है। दूसरे राउंड में कांग्रेस 36़53 वोट से आगे है

बहादरपुर रोड डाइट कॉलेज में सुबह 7 बजे से ही प्रत्याशी और अभिकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया था सुबह 8:00 बजे मत पत्रों की गणना शुरू हुई जबकि 8:30 बजे से पहले राउंड की एवं की गणना शुरू की गई 9:00 बजे पहले रुझान सामने आया है पहले रुझान में भाजपा को भारत मिली है। जबकि दूसरे राउंड की एवं की गणना चल रही है।

बुरहानपुर पहले राउंड में

पहला राउंड पूरा

भाजपा 6238
कांग्रेस 4272
भाजपा 1966 वोट से आगे

दूसरा राउंड पूरा

भाजपा 1947
कांग्रेस 7566
कांग्रेस 3653 वोट से आगे

मतगणना स्थल पर कडी सुरक्षा के बाद प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को प्रवेश
बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बहादरपुर रोड डाइट कॉलेज में मतगणना प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया हैं। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना के लिए पहुंच रहे प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल एवं प्रतिबंधि सामान मिलने पर पुलिस जब्त कर अपने पास रख रही हैं़।़
जिले के दो विधानसभा बुरहानपुर और नेपानगर के लिए अलग, अलग गणना हॉल बनाए गए है, बुरहानपुर की मतगणना के लिए 18 टेबल और नेपानगर की गणना के लिए 14 टेबल बनाए गए है जबकि डाकमत की गणना के लिए 4.4 टेबल अलग से लगाए गए है। सुबह 8 बजे से डाकमत और सुबह 8ः30 बजे से इवीएम की गणना शुरू हो जाएगी।