21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएसपी ने लगाई साइबर क्लास, बच्चों को बताएं अपराध से बचने के गुर

- साइबर क्राइम अवेयरनेस

2 min read
Google source verification
CSP organizes cyber class, tells children tricks to avoid crime

CSP organizes cyber class, tells children tricks to avoid crime


बुरहानपुर. सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने साइबर क्राइम अवेयरनेस को लेकर बच्चों की क्लास ली। विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के प्रति किया जागरूक किया। पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये तथा अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
साइबर सेल टीम के साथ सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत उन्होंने करीब 300 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीके बताए। उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी। उन्होंने सभी स्टूडेंट से कहा कि आज हम सब नई-नई तकनीकों से दिन प्रतिदिन रूबरू हो रहे है। हर व्यक्ति के पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है। लेकिन जल्दबाजी में सावधानियां नही रखने से कई लोग साइबर अपराधों के शिकार बन जाते है।
किसी को न दे ओटीपी
सीएसपी ने कहा कि हमारी लापरवाही और जानकारी का अभाव ही अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। अत: आप जागरूक एवं सतर्क रहेंगे तो स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे तथा अपने परिजनों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे। आजकल डिजिटल लाइफ में अधिकतर कामों के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई भी ऑनलाइन हो रही है तो हमें और ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। अपनी निजी जानकारी, मोबाइल ओटीपी, बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी किसी से शेयर न करें। सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। अपने निजी जीवन से संबंधित फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। संदिग्ध या अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पूरी सावधानी रखें। सायबर अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस से या सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इस अवेयरनेस प्रोग्राम में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ कोतवाली थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी, सायबर सेल की टीम आर. दुर्गेश पटेल, आर. ललित चौहान, आर. सत्यपाल बोपचे, कॉलेज स्टूडेंट्स, स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।