बुरहानपुर. आम आदमी पार्टी के अधिवक्ताओं ने प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर अपर कलेक्टर एसएल सिंघाडे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 2018 में भोपाल में वकीलों की महापंचायत बुलाकर सरकार के द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया गया।
अधिवक्ता हफिज उद्दीन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान अधिवक्ताओं को लेकर भोपाल में वकीलों की महापंचायत बुलाकर चुनाव के समय बहुत से वादे किए गए थे। भाजपा की सरकार बनते ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का भी वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। आप पार्टी के अधिवक्ता सीएम को अपने वादे याद दिलाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने पर चुनाव के समय सरकार का विरोध किया जाएगा।