16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर के किन्नरों के दो गुटों में विवाद

- गुरु की मौत के बाद दो चेले कर रहे मुखिया का दावा

less than 1 minute read
Google source verification
Dispute between two groups of eunuchs of Burhanpur

Dispute between two groups of eunuchs of Burhanpur


बुरहानपुर. शहर के किन्नर समाज में गुरु की मौत के बाद मुखिया की गादी, वसीयत, बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। बधाई मांगने को लेकर दोनों गुटों में झड़प होने के बाद एक गुट ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर शिकायत की। प्रशासन की गुरु की वसीयत के अनुसार मुखिया बनाने से लेकर संपित्त और आभूषण का आधा, आधा बंटवारा करने की मांग की।
किन्नर नर्गिस बाई ने कहा कि हमारे गुरु रेखा बाई का कुछ माह पूर्व निधन हो गया है। गुरु ने अपना वसीयतनामा बनाया था, जिसमें संपत्ति, आभूषण के बंटवारे से लेकर शहर का नायक (मुखिया) को लेकर भी वसीयत में सबकुछ लिखा है। दूसरे गुट के किन्नर शकीला बानों द्वारा वसीयत के अनुसार बंटवारा नहंी करते हुए खुद को शहर कर मुखिया बताकर विवाद एवं मारपीट की जा रही है। जबकि शहर में किन्नर समाज का मुख्यिा गुरु ने मुझे बनाया है। पहले कभी ऐसा विवाद नहीं हुआ था, लेकिन गुरु के निधन के बाद शकीला सभी संपत्ति, आभूषण पर कब्जा कर बैठी है। इसलिए प्रशासन से मांग करते है कि गुरु की वसीयत के अनुसार बंटवारा कर हमें हमारा हिस्सा दिया जाए।
बाजार में मांगने से रोकने पर हुई झड़प
किन्नर समाज दो गुटों में बंटने के बाद अब दीवाली का फाग और बाजार में मांगने को लेकर झड़प हो गई है। निंबोला बाजार का वीडियो सामने आया जिसमें दोनो गुटों के किन्नर बाजार में मंागने को लेकर झड़प कर रहे है। दोनों गुटों के किन्नर शहर में अपने वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गए। एक पक्ष ने प्रशासन के पास पहुंचकर वसीयत के अनुसार बंटवारे की मांग रखी है, जबकि दूसरा किन्नर समाज का दूसरा गुट अभी सामने नहीं आया है।