बुरहानपुर ञ्च पत्रिका. मुयमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की परीक्षाएं चल रही है। बुधवार को संभागीय समन्वयक अमित शाह ने बुरहानपुर में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर नए सत्र को लेकर चर्चा करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों से संवाद किया।
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में यह परीक्षाएं चल रही हैं।निरीक्षण के बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत नेपानगर स्थित सीता नाहानी स्थल पर बावड़ी की साफ-सफाई और नवांकुर प्रस्फुटन एवं परामर्श दाताओं की बैठक लेकर आगामी सत्र को लेकर जारी शासन के निर्देश की जानकारी दी