22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 घंटे बंद रही बिजली सप्लाय, शहर में नहीं हुआ पानी का सप्लाय

- झूलते बिजली के तारों में फंसी प्रतिमाएं

2 min read
Google source verification
Electricity supply remained closed for 8 hours, there was no water supply in the city.

Electricity supply remained closed for 8 hours, there was no water supply in the city.


बुरहानपुर. सडक़ पर झूलते बिजली के तार, त्योहारों से पहले प्रशासन की अव्यवस्था का खामियाजा जनता को उठाना पड़ा। 8 घंटे तक बिजली सप्लाय बंद होने से आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। ताप्ती और उतावली नदी के पास बने सम्पवेल से पानी सप्लाय बाधित होने के कारण टंकियां खाली रहने से शहर में दो दिनों से पानी सप्लाय भी नहीं हुआ। पीने के मीठे पानी के लिए सुबह लोग भटकते नजर आए। 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग के पास कनेक्शन बंद होने के संबंधित 60 से अधिक शिकायतें मिली।
दरअसल गणेशोत्सव को लेकर बड़ी प्रतिमाएं निकालने के लिए बिजली विभाग ने कोई तैयारियां नहीं की। बिजली की 11 केवी, 33 केवी लाइन से लेकर घरों के कनेक्शन के तार भी सडक़ पर ही झूलने के कारण जगह, जगह पर बिजली सप्लाय को बंद करना पड़ा। ऐसे में आधे शहर से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली गुल रही। रात 2 बजे के बाद बिजली सप्लाय बहाल हुई। रात्री के समय यह दिखा गया कि बड़ी प्रतिमाएं निकालते समय समिति के युवक हाथ से तारों को ऊंचा उठा रहे थे। ऐसे में हादसे का भी डर बना हुआ था। शाम 6 बजे से बिजली सप्लाय को बंद करने के बाद अधिकांश क्षेत्रों में 12 बजे बिजली शुरू की जबकि शहर के मध्य क्षेत्र देर रात तक अंधेरे में ही रहा।
खाली रह गई टंकियां, मेन लाइन बंद
शहर के 15 से अधिक वार्डों में दो दिनों से जल व्यवस्था ठप है। जबकि बुधवार के दिन भी अधिकांश वार्डाे में पानी का सप्लाय नहीं हुआ। निगम के अफसर बिजली बंद होने के कारण उतावली और ताप्ती सम्पवेल खाली रहने के कारण टंकियों तक पानी नहीं पहुंचने की बात कह रहे है। उतावली सम्पेवल पर तकनीकी समस्या से एक दिन पानी सप्लाय नहीं हुआ। कही जगहों पर फेस की समस्या भी आ रही है। ट्यूबवेल चलाने के लिए निगम की मेन लाइन ही बंद होने से अधिक समस्या हुई।