बुरहानपुर. नवलसिंह सहकारी शकर कारखाने के चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन ही नामांकन फार्म जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नहीं पहुंचने पर किसानों ने विरोध दर्ज कराया। हाइकोर्ट के आदेशानुसार समय पर चुनाव को निष्पक्षता संपन्न कराने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर से चर्चा की। रिटर्निंग ऑफिसर अनुपस्थित रहने के साथ सहकारिता विभाग कार्यालय में एक भी कर्मचारी नहीं होने पर आपत्ति भी दर्ज कराइ।
शिवकुमार सिंह किसान हितैशी समिति के मुरलीधर महाजन ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेशानुसार 28 अगस्त के पहले नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना समिति के चुनाव कराने के आदेश है। बुधवार से कारखाना डेलीगेट नामांकन फार्म जमा करने की तिथि होने के बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित नहीं हुए। डेलीगेट के फार्म जमा कराने के लिए किसान कारखाने में उपस्थित भी हुए, लेकिन अधिकारी नहीं होने से वापस लौटना पड़ा। किसान एकत्रित होकर सहकारिता विभाग के कार्यालय भी पहुंचे तो अफसर, कर्मचारी अनुपस्थित थे। समय पर चुनाव नहीं होने से गन्ना उत्पादक किसानों को समिति से राश् िनहीं मिलने के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
कोर्ट के आदेश की अव्हेलना
अंशधारी किसान समिति के देवेश्वर ठाकुर ने कह कि जबलपुर हाइकोर्ट के आदेश पर चुनाव की प्रक्रिया कराना है, लेकिन समय पर सूचना जारी नहीं करना, नामांकन के दिन रिटर्निंग ऑफिसर का मौजूद नहीं रहना यह सब कोर्ट के आदेश की अव्हेलना में शामिल है। गन्ना उत्पादक किसानों को समिति से मिलने वाली राशि समय पर जारी हो और कोई समस्या न आए इसलिए चुनाव निष्पक्षता से कराने की मंाग कर रहे है।इस दौरान किसान केडी पटेल, आदित्यवीर ङ्क्षसह ठकुर, एकनाथ, अलोक मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।