बुरहानपुर. जिले में केला फसल बीमा योजना लागू नहीं होने पर प्रगतिशील किसान संगठन ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ सडक़ों पर ट्रेक्टरों को खड़ाकर शहर बंद करने की चेतावनी दी। यह घोषणा किसानों की आपसी बैठक में हुए निर्णय के बाद की गई।
केला उत्पादक किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन देकर केली पर आ रही प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हो रही फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग करने के साथ बीमा योजना लागू करने की मांग की। संरक्षक शिवकुमारसिंह कुश्वाह ने कहा कि इस समय केला उत्पादक किसान संकट में है। अतिवर्षा, सीएमवी वायरस अटैक, सिंगा कोट, करपा रोग से केला फसल को नुकसान हो रहा है। प्रशासन से मांग करते है कि प्रत्येक गांव की एक टीम बनाकर खेतों का सर्वे कर पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा राशि दी जाए। वायरस प्रकोप से बचाने के लिए वैज्ञानिकों का दल गठित कर रोग से फसलों को बचाया जाए।