बुरहानपुर. आलमगंज क्षेत्र में स्थित हनुमान साइजिंग प्रोसेस में लगी भीषण आग लगी। आग की भयावहता को देखकर आसपास के 40 घरों से लोगों ने गैस सिलेंडर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे। शाहपुर, नेपानगर क्षेत्र से भी फायर वाहनों को बुलाया गया। मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग बुझाई गई। साइजिंग में पावरलूम मशीनों पर तैयार होने वाले कपड़े का कच्चा माल, यार्न, धागे के बीम सहित यार्न के बोरे रखे हुए थे। भीषण आग में सबकुछ जलकर खाक हो गया।
रात 9.30 बजे से ही निगम के फायर बिग्रेड वाहनों का आग बुझाने के लिए दौडऩा शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। आग बुझाने के लिए रात एक बजे तक लगभग 30 से अधिक फायर वाहनों को चक्कर लगाना पड़ा। जबकि पानी के टैंकर भी लगाकार दौड़ते रहे। आग की सूचना के बाद फैक्ट्री के मालिक सहित कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे। गेट पर पुलिस जवान तैनात भी किए गए थे।