25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेंट हाउस में भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, मचा हड़कंप

टेंट हाउस में अनाचक आग लगने से आप - पास के दुकानों में भगदड़ मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
News

टेंट हाउस में भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भीषण आगजगी की घटना सामने आई है। यहां स्थित एक टेंट हाउस में अनाचक आग लगने से आप - पास के दुकानों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में पुलिस और दमकल दल को सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर हुंचे दमकलकर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से टेंट हाउस की दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं, दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, ये भीषण अग्निकांड बुधवार रात का है। वहीं, शहर में स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस का है।

यह भी पढ़ें- होली मिलन समारोह में फायरिंग से युवक की मौत, जनपद सदस्य को पकड़कर ले गई पुलिस


जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, जिले के शाहपुर विश्वसुधा मंगल परिसर के पास स्थित सप्तश्रृंगी टेंट हाउस में अनाचक आग लग गई। टेंट का व्यवसाए करने वाले संतोश सोनावणे के टेंट हाउस में शार्ट सर्किट की चिंगारियां आगजनी में तब्दील हो गई। इसके बाद आग ने ऐसा तांडव मचाया कि, आस - पास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। मौके पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आगजनी की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आगजनी से दुकान में रखी टेंट की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।