21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

मसाला व्यापारी की दुकान में लगी आग, मंडी बाजार में मचा हडक़ंप

- लपटें देखकर फायर बिग्रेड बुलाया

Google source verification


बुरहानपुर. इकबाल चौक मंडी बाजार में रविवार शाम को मसाला व्यापारी की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें निकलती देखकर लोग आग बुझाने में जुट गए। आग की सूचना मिलते ही निगम की फायर बिग्रेड वाहन एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ को हटाकर सामान बाहर निकाला गया।
जानकारी अनुसार यह घटना मुख्य चौराहे पर स्थित याकूब एंड सान्स मसाला एवं ड्राईफ्रुट व्यापारी के यहां पर हुई। दुकान में आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार मसालों की पिसाई के बाद गर्म मसालों को पॉलीथिन बैग के अंदर रखा गया था, जिसके कारण पॉलीथिन ने आग पकड़ ली। आग लगने के बाद पूरी दुकान में धुआं भर गया। आग लगने के बाद दुकानदार सहित आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटों के कारण मसालों को नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना के बाद लोगों की भीड़ को हटाया गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड वाहन भी वापस लौट गया।