10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निमाड़ की पहली कार्डियक एंबुलेस बुरहानपुर में

दिल का दौरा पडऩे या दुर्घटना होने पर अब मरीज को तुरंत एंबुलेंस में वेंटीलेटर की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए इंदौर या जलगांव से वाहन नहीं बुलाना पड़ेगा। रोटरी क्लब ने कार्डिएक एंबुलेंस की सुविधा बुरहानपुर के लोगों को दे दी। यह कार्डिएक एंबुलेंस निमाड़ की पहली एंबुलेंस रहेगी।

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Dec 21, 2016

First Cardiac ambulance in nimad

First Cardiac ambulance in nimad

बुरहानपुर. दिल का दौरा पडऩे या दुर्घटना होने पर अब मरीज को तुरंत एंबुलेंस में वेंटीलेटर की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए इंदौर या जलगांव से वाहन नहीं बुलाना पड़ेगा। रोटरी क्लब ने कार्डिएक एंबुलेंस की सुविधा बुरहानपुर के लोगों को दे दी। यह कार्डिएक एंबुलेंस निमाड़ की पहली एंबुलेंस रहेगी।

अब तक इस तरह का वाहन खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार तक नहीं है।
समाजसेवी के क्षेत्र में काम कर रही रोटरी क्लब ने बुरहानपुर के गंभीर मरीजों के लिए कार्डिएक एंबुलेंस की सौगात दी है। क्लब के 70 सदस्यों ने 30 लाख रुपए की राशि जुटाकर एंबुलेंस दी है। इसके संचालन के लिए मातृ सेवा सदन अस्पताल से अनुबंध किया है, जो गंभीर मरीजों को अस्पताल तक ले जाने का काम करेगी।

मंगलवार को क्लब की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष प्रशांत श्रॉफ ने कहा कि आधुनिक एंबुलेंस न होने से गंभीर मरीजों को साधरण एंबुलेंस में इंदौर या जलगांव रेफर के समय रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। जून 2015 से इसे खरीदने की तैयारी शुरू की। क्लब के 70 सदस्यों के अलावा यूरोपियन देश के पोलैंड और क्लब के अमेरीकी मुख्यालय से राशि जुटाई। प्रेसवार्ता में क्लब के सचिव मोहम्मद मर्चेंट, कोषाध्यक्ष पवन लाठ, रुपेंदर सिंह, जसपालसिंह सलुजा, प्रियल जैन आदि मौजूद थे।
एंबुलेंस की विशेषता
वेंटीलेटर रहेगा, जो मरीज को वाहन में रखते ही सुविधा मिलेगी। एसी एंबुलेंस रहेगी, जो मरीज के सुविधा के हिसाब से तापमान को नियंत्रण करेगा। मॉनिटर लगा है। डीफाइब्रिलेटर लगा रहेगा। 24 घंटे सुविधा के लिए दो चालकों की ड्यूटी, एक जूनियर डॉक्टर रहेगा। न्यनूतम दर पर इस एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। क्लब की ओर से इस एंबुलेंस को गांव-गांव में पहुंचाया जाएगा।
आगे का प्लान
रोटरी क्लब की ओर से अब डायलिसिस मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन और थायराइड की जांच के लिए मशीन लाने की तैयारी है। इसे खरीदने में 60 लाख रुपए का खर्चा आ रहा है। यह राशि जुटाने के लिए क्लब शहर में भागवत कथा का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन गंगा जमुना संस्कृति की तर्ज पर रखा है।
इसके यजमान परवेज खालीद अंसारी और विनोद मोतीवाला रहेंगे। कथा का वाचन हरिकृष्ण मुखिया पूरी तरह नि:शुल्क करेंगे। इसमें चढ़ावे से लेकर चंदे के रूप में आने वाली राशि को चिकित्सा संसाधन लाने के लिए खर्चकरेंगे।