28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शाम तक बंट गया 50 हजार लड्डू का प्रसाद

- संकष्ठी चतुर्थी- विभिन्न गणेश मंदिरों में महाप्रसादी का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
Flood of devotion gathered in Ganesh temple, Prasad of 50 thousand laddus was distributed by evening.

Flood of devotion gathered in Ganesh temple, Prasad of 50 thousand laddus was distributed by evening.

बुरहानपुर. संकष्ठी चतुर्थी पर ताप्ती किनारे स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ दर्शन का दौर देर रात तक चला। प्राचीन गणेशजी और 51000 हजार बने लड्डू के दर्शन के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा, इसी में से प्रसादी का वितरण किया गया, शाम तक 4.5 हजार लड्डू का प्रसाद भक्तों में बंट गया। यहां पर जोड़ों ने एक साथ हवन यज्ञ किया। पूजन के लिए पूर्व मंत्री विधायक अर्चना चिटनीस भी पहुंची।
मोहना संगम रोडस्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर श्री सिद्धेश्वर एवं तापीश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से यह भव्य आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रशांत पाटिल ने बताया कि 51000 लड्डू का निर्माण किया गया, जिसका भोग गणेशजी को लगाया गया। सुबह विधि विधान के साथ पूजन हुआ। पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ किया गया। हवन यज्ञ पर बैठे जहां शहर में शांति की कामना के लिए आहुतियां डाली।

यहां भी उमड़ी आस्था
सोमवार को इंदौर-इच्छापुर राज्य मार्ग स्थित गणेश मंदिर पर दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। संकट चतुर्थी के दिन अपने संकट दूर करने के लिए भक्त श्रीगणेश की पूजा अर्चना के लिए लाइन में खड़े रहे। सुबह 4 बजे से शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला मंदिर में रात 1 बजे तक चलता रहा। यहां प्राचीन गणपति मंदिर पर मेले का भी आयोजन किय गया। जिसमें तिल-गुड़ व अन्य खाद्य सामग्री जमकर बिकी। दर्शन के लिए सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी गई। प्रात: 3 बजे भागवान का अभिषेक किया। 4 बजे काकड़ आरती के बाद भगवान को आकर्षक रूप में सजाया गया।