26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

3 करोड़ का गबन करने वाला पूर्व लेखा प्रभारी गिरफ्तार

- पुलिस ने शुरू की पूछताछ

Google source verification

बुरहानपुर. जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में शासकीय राशि का गबन कर धोखाधडी करने वाले तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पिता शिवाजी पाटिल 53 वर्षीय निवासी खकनार को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि आरोपी नारायण पाटिल द्वारा वर्ष 2010 से 2017 के बीच लेखा प्रभारी रहते हुए विभाग में विभिन्न माध्यमों से शासकीय राशि का गबन कर धोखाधड़ी की थी। शासकीय राशि का गबन होने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की थी। दस्तावेजों के आधार पर जांच टीम ने शिकायत को सही पाया।प्रशासनिक अफसरों के जांच प्रतिवेदन के आधार लालबाग पुलिस ने धारा 420, 409 आइपीसी का प्रकण दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने भी कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की।प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार होने से पुलिस तलाश कर रही थी।