22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर डिवाइडर निर्माण के लिए थम गया फोरलेन का काम

बुरहानपुर. पत्रिका.शिकारपुरा थाने से गणपति नाका तक शहर की सीमा से फोरलेन डामरीकरण का कार्य होना था, लेकिन हाइवे पर डिवाइडर सहित पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से रोड का काम थम गया। पहली लेयर डालने के बाद दूसरी साइड में काम शुरू ही नहीं किया गया। जबकि जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के साथ निरीक्षण कर […]

Google source verification

बुरहानपुर. पत्रिका.शिकारपुरा थाने से गणपति नाका तक शहर की सीमा से फोरलेन डामरीकरण का कार्य होना था, लेकिन हाइवे पर डिवाइडर सहित पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से रोड का काम थम गया। पहली लेयर डालने के बाद दूसरी साइड में काम शुरू ही नहीं किया गया। जबकि जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के साथ निरीक्षण कर फोरलेन कार्य बारिश से पहले होने की बात कही थी।

नगर निगम द्वारा हाइवे पर डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार से बस स्टैंड के पास जेसीबी से खुदाई का कार्य शुरू हो गया। जिससे ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए पुलिस द्वारा गणपति थाने के पास से ही भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर हमीदपुरा बायपास से निकाला जा रहा है।पहले चरण में शनवारा चौराहे से बस स्टैंड तक डिवाइडर बनाया गया।अब दूसरे चरण में बस स्टैंड से लेकर होटल पंचवाटिका के पास तक डिवाइडर बनाया जा रहा है। इस तरह की शनवारा से लेकर गणपति नाका तक डिवाइडर निर्माण का कार्य प्रस्तावित है।