27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 साल पहले की थी बकरी की हत्या, कोर्ट ने लगाया 1500 रुपये जुर्माना, 1 साल की जेल

बकरी की हत्या करने के जुर्म में दोषी पाये हगए युवक को 1 साल की जेल, 1500 रुपये जुर्माना भी देना होगा।

2 min read
Google source verification
News

4 साल पहले की थी बकरी की हत्या, कोर्ट ने लगाया 1500 रुपये जुर्माना, 1 साल की जेल

बुरहानपुर/ मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला कोर्ट द्वारा बुधवार को लिये गए एक फैसले की जिलेभर में आज जोरों पर चर्चा हो रही है। दरअसल, कोर्ट ने आज एक बकरी के हत्यारे को एक साल कैद और 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। फैसला बुधवार को रंजना डोडवे की कोर्ट द्वारा सुनाया गया। बुरहानपुर के मोहनगढ़ में रहने वाले तनमन नामक 31 वर्षीय युलक को दोषी पाये जाने पर कोर्ट ने ये फैसला लिया है।

पढ़ें ये खास खबर- बाढ़ के बाद नदी से निकल रहे चांदी के सिक्के, तेज बहाव के बीच नदी में गोते लगा रहे लोग


इस बात पर हुई एक साल की सजा और 1500 जुर्माना

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अनिल सिंह बघेल के अनुसार, बकरी की हत्या से जुड़ा ये मामला 2 दिसंबर 2016 का था। दोपहर करीब 2 बजे गांव में बसंता की बकरी तनमन के खेत के रास्ते से निकल रही थी। इस दौरान तनमन ने बकरी को पत्थर मार दिया था। पत्थर की चोट लगने पर बकरी की मौके पर ही मौत हो गई था। बकरी गगांव के ही रहने वाले बसंता नामक ग्रामीण की थी, जिसने शुरुआत में बकरी के नुकसान स्वरूप तनमन से 4 हजार रुपये की मांग की थी। लेकिन, तनमन ने उसे नजरअंदाज करते हुए वहां से भगा दिया। इसपर बसंता ने पुलिस में तनमन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था।

पढ़ें ये खास खबर- पुलिस के हत्थे चढ़ा 8 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली, MP और छत्तीसगढ़ में कर चुका है 22 केस


45 महीने बाद बसंता को मिला इंसाफ

मामला पुलिस के समक्ष जाने के बाद बकरी का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें चोट लगने से बकरी की मौत की पुष्टि हो गई। उइसके अलावा, पुलिस जांच में गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, मौके का मुआयना किया गया। घटना के चार दिन बाद तनमन के खिलाफ 6 दिसंबर 2017 को पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया। 45 महीनों तक सुनवाई चलने के बाद तनमन दोषी करार दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने तनमन को 1500 रुपये जुर्माने के साथ साथ एक साल कैद की सजा सुनाई है।

मानवता को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर - देखें Video