बुरहानपुर. मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करते ही इसका असर शनिवार शाम को धूलकोट क्षेत्र में देखने को मिला। हवा आंधी के साथ बारिश गिरने से ओलावृष्टि हुई। सड़कों से लेकर खेतों में ओले गिरने से कश्मीर की तरह सफेद चादर नजर आइ। ओले गिरने के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। धूलकोट के गंभीरपुरा, सुक्ता में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।