24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मम्मी को जेल भेजो’ शिकायत करने वाले बच्चे से गृहमंत्री ने कहा था चॉकलेट और साइकिल भेजेंगे, 3 घंटे में पूरा किया वादा

-'मम्मी को जेल भेजो' कहने वाले बच्चे को दिवाली गिफ्ट-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 3 घंटे में पूरा किया वादा-हमजा ने की थी चॉकलेट और साइकिल की डिमांड-वायरल हो रहा है थाने में मां की शिकायत का वीडियो

3 min read
Google source verification
News

'मम्मी को जेल भेजो' शिकायत करने वाले बच्चे से गृहमंत्री ने कहा था चॉकलेट और साइकिल भेजेंगे, 3 घंटे में पूरा किया वादा

बुरहानपुर. चॉकलेट नहीं दिलाने पर मम्मी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे 2 साल के हमजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम ने भी 'मां को जेल में डालो' कहने वाले हमजा से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। वीडियो कॉल के दौरान गृहमंत्री ने न सिर्फ बच्चे की शिकायत सुनी, बल्कि दिवाली गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट और साइकल देने का भी वादा किया था। खास बात ये है कि, वादे के तीन घंटे बाद ही गृहमंत्री ने हमजा की डिमांड पूरी कर दी। खकनार थाना पुलिस की सहायता से ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमजा को उसकी चॉकलेट और साइकिल उसके घर पहुंचवा दी।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा हमजा को तोहफे में भेजी गई चॉकलेट और साइकिल पुलिसकर्मियों द्वारा देते हुए एक और वीडियो सामने आया है। पुलिसकर्मियों द्वारा हमजा को पहले ढेर सारी चॉकलेट्स दी गईं, जिन्हें देखकर वो काफी खुश हुआ। सामने आए वीडियो में नजर आया कि, जैसे ही एक पुलिसकर्मी चॉकलेट उससे लेने की कोशिश करता है तो हमजा उसके हाथ से चॉकलेट छीन लेता है। लेकिन, जैसे ही, एक अन्य पुलिसकर्मी बच्चे के सामने साइकिल लेकर आता है तो अचानक ही वो सारी चॉकलेट्स छोड़कर दौड़ते हुए साइकिल के पास जाता है और उसे चलाने की कोशिश करने लगता है। यहां मानों हमजा की खुशी का ठिकाना ही न हो।

यह भी पढ़ें- FIR कराने वाले 2 साल के बच्चे से बोले गृहमंत्री, साइकिल - चॉकलेट मेरी तरफ से


गृहमंत्री ने 3 घंटे में पूरा किया वादा

आपको बता दें कि, वायरल वीडियो को देखकर मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमजा के पिता के फोन के जरिए उससे वीडियो कॉल पर बात की थी। वीडियो कॉल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमजा से कहा थी कि, बेटा मेरी तरफ से आपको चॉकलेट भिजवा रहा हूं। इसपर हमजा ने बड़ी मासूमियत से साइकिल की भी मांग कर दी थी। हमजा की डिमांड सुनकर गृहमंत्री गदगद हो गए थे। उन्होंने भी हमजा की डिमांड पर तुरंत ही हामी भरते हुए कहा थी कि, ठीक है, वो जल्दी ही दिवाली गिफ्ट के तौर पर उसे चॉकलेट के साथ साइकिल भी गिफ्ट करेंगे। अपने किये हुए वादे के मजह तीन घंटों के भीतर ही डॉ. मिश्रा ने बच्चे के घर उसके गिफ्च पहुंचा दिए।

यह भी पढ़ें- मम्मी की डांट से नाराज होकर थाने पहुंचा 2 साल का मासूम, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, वीडियो जमकर वायरल


वायरल वीडियो देखकर गृहमंत्री ने की हमजा से बातचीत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मां की शिकायत करने का वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के अंतर्गत आने वाले खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मी उस समय दंग रह गए, जब यहां एक 2 साल का बच्चा शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा। हैरानी की बात ये है कि, यहां बच्चा पुलिस से किसी और की नहीं, बल्कि अपनी मां की ही शिकायत करने आया था। बच्चे की मासूमियत देखकर शिकायत लिखने बैठी SI प्रियंका नायक ने भी उसे तसल्ली देने के लिए सादे कागज पर शिकायत दर्ज कर ली। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि, 'उसकी मां उसे चॉकलेट नहीं दिलाती और चॉकलेट मांगने पर डांटती हैं।' हमजा ने पुलिस से कहा कि, 'उसकी मां को जेल में डाल दो।' हमजा की शिकायत लिखने के बाद पुलिसकर्मी ने शिकायत पत्र पर हमजा के हस्ताक्षर भी लिये। इसपर पैन हाथ में लेकर हमजा ने हस्ताक्षर के नाम पर दो लकीरे खींच दीं। पुलिस ने जब उसे बताया कि, उसकी शिकायत लिख ली है। इसपर हमजा ने खुशी जाहिर करते हुए तालियां बजानी शुरु कर दीं।

यह भी पढ़ें- भैंस चोरी के बाद राजीनामा नहीं किया तो दबंगों ने तोड़े दलित के पैर, अब पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस


इस बात पर मां की शिकायत लेकर पुलिस के पास गया था हमजा

हमजा के पिता ने बताया कि, रविवार की दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद काजल लगा रही थी। लेकिन, इस दौरान हमजा अपनी मस्ती में लगा था। इसपर उसकी अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह मैंने उसे शांत कराया। उसने हमसे कहा कि, पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल भेजना है। ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई, लेकिन ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया।