बुरहानपुर. एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 13 हजार 461 परीक्षार्थी शामिल होगे। बुधवार को डीइओ ने परीक्षा केंद्र प्रभारी, सहायक केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र महाजन ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 7300 और 12 वीं में 6161 सहित कुल 13461 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को विद्यार्थियों की पढाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। परीक्षा का रिजल्ट बिगड़ा तो संबंधित स्कूलों के प्राचार्य पर कार्रवाई की जाएगी। डीइओ ने केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर मध्यामिक शिक्षा मंडल से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।