12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT JEE Mains 2025 Result: एमपी के माजिद हुसैन ने रचा इतिहास, बोले- अब Advance में टॉपर बनना है

IIT JEE Mains 2025 Result: एमपी के बुरहानपुर के स्टूडेंट माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ न केवल अपने स्कूल बल्कि, पूरे मध्य प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है, इतिहास रचते हुए वे मध्य प्रदेश के टॉपर बने हैं, अब माजिद का सपना IIT JEE ADVANCED 2025 का टॉपर बनना है...

less than 1 minute read
Google source verification
IIT JEE Mains 2025 Result

IIT JEE Mains Result

IIT JEE Mains 2025 Result: माजिद हुसैन के साथ उनके भाई साजिद हुसैन 99.84 ने भी परीक्षा पास की। छात्र माजिद हुसैन की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और अनुभवी IIT Faculty का मार्गदर्शन को दिया। माजिद ने कहा, 'यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरे माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल ने मुझे हर कदम पर प्रोत्साहित किया है। उनकी बदौलत ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।'

इसी के साथ माजिद हुसैन ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO और SOF की अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की। माजिद शुरू से ही मेहनती और होनहार छात्र रहा है। उसकी सफलता पूरे स्कूल और शहर के लिए गर्व की बात है। माजिद के माता-पिता ने उसकी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, कि हमने हमेशा अपने बेटे का हौसला बढ़ाया और उसे हर संभव सहयोग दिया। उसकी मेहनत और लगन ने आज उसे यह सफलता दिलाई है।”

अब माजिद का अगला लक्ष्य IIT JEE ADVANCED 2025 में भी देशभर में टॉप करना है। वह अपनी सफलता को और ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। माजिद हुसैन की इस उपलब्धि से बुरहानपुर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उनकी सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: बीएड कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा, कोर्स के नाम पर 1 लाख रुपए तक की वसूली, EOW ने मांगा रिकॉर्ड