6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

अब आसमान से दंगाइयों पर बरसेंगे आंसू गैस के गोले, देश का पहला मॉडर्न ड्रोन बनकर तैयार, जाने खूबियां

First Tear Gas Drone : आंसू गैस के गोले दागने वाला देश का पहला ड्रोन बनकर तैयार।

2 min read
Google source verification
First Tear Gas Drone

अब आसमान से दंगाइयों पर बरसेंगे आंसू गैस के गोले, देश का पहला मॉडर्न ड्रोन बनकर तैयार, जाने खूबियां

First Tear Gas Drone : ड्रोन तकनीक में भारत लगभग हर रोज नया कीर्तिमान रछ रहा है। ऐसे में अब तक आपने कई तरह के ड्रोन देखे होंगे, किसी स्थान की निगरानी करने वाले, लोगों तक दवाइयां पहुंचाने, किसी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने और हमले के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन आज देश की उपलब्धि है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अब ड्रोन का इस्तेमाल आंसू गैस के गोले दागने में भी किया जाएगा ? दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब देश का पहला ऐसा ड्रोन बनाकर तैयार किया गया है, जो आंसू गैस के गोले दागने का काम करेगा।

खास बात ये है कि, ये देश का पहला ऐसा अत्याधुनिक ड्रोन होगा, जिसकी मदद से अतिक्रमणकारियों से लेकर दंगाईयों पर एक इशारे में आंसू गैस के गोले दागने की कमांड पर काम करेगा। जानकारी के अनुसार, मुंबई की कंपनी सोरिंग एरोटेक लिमिटेड से इस ड्रोन को जिला प्रशासन ने बाढ़ आपदा मद से बहु उद्देशीय उपयोग के लिए बनवा कर तैयार कराया है।

यह भी पढ़ें- रोते-रोते जनसुनवाई में पहुंचीं साध्वी, संतों पर लगाए गंभीर आरोप, VIDEO


कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ सफल ट्रायल

इसके अलावा इस अत्याधुनिक ड्रोन की खास बात ये भी है कि, इसमें नाइट विजन और इंफ्रारेड के साथ उन लोगों की मदद करने में सबसे ज्यादा काम करेगा, जो बाढ़ में फंसे हुए हो या फिर उन्हें दवा की जरुरत हो। बुधवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा की मौजूदगी में इसका सफल ट्रायल भी कर लिया गया है। बता देंकि, अपने ट्रायल के दौरान इस विशेष ड्रोन ने अपने सभी लक्ष्यों को बड़ी सटीकता से पूरी किया है।

यह भी पढ़ें- 15 साल से अपनी ही जमीन से बेदखल है ये किसान, बोला- न्याय नहीं दे सकते तो इच्छा मृत्यु का हक ही दे दो