
अब आसमान से दंगाइयों पर बरसेंगे आंसू गैस के गोले, देश का पहला मॉडर्न ड्रोन बनकर तैयार, जाने खूबियां
First Tear Gas Drone : ड्रोन तकनीक में भारत लगभग हर रोज नया कीर्तिमान रछ रहा है। ऐसे में अब तक आपने कई तरह के ड्रोन देखे होंगे, किसी स्थान की निगरानी करने वाले, लोगों तक दवाइयां पहुंचाने, किसी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने और हमले के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन आज देश की उपलब्धि है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अब ड्रोन का इस्तेमाल आंसू गैस के गोले दागने में भी किया जाएगा ? दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब देश का पहला ऐसा ड्रोन बनाकर तैयार किया गया है, जो आंसू गैस के गोले दागने का काम करेगा।
खास बात ये है कि, ये देश का पहला ऐसा अत्याधुनिक ड्रोन होगा, जिसकी मदद से अतिक्रमणकारियों से लेकर दंगाईयों पर एक इशारे में आंसू गैस के गोले दागने की कमांड पर काम करेगा। जानकारी के अनुसार, मुंबई की कंपनी सोरिंग एरोटेक लिमिटेड से इस ड्रोन को जिला प्रशासन ने बाढ़ आपदा मद से बहु उद्देशीय उपयोग के लिए बनवा कर तैयार कराया है।
कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ सफल ट्रायल
इसके अलावा इस अत्याधुनिक ड्रोन की खास बात ये भी है कि, इसमें नाइट विजन और इंफ्रारेड के साथ उन लोगों की मदद करने में सबसे ज्यादा काम करेगा, जो बाढ़ में फंसे हुए हो या फिर उन्हें दवा की जरुरत हो। बुधवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा की मौजूदगी में इसका सफल ट्रायल भी कर लिया गया है। बता देंकि, अपने ट्रायल के दौरान इस विशेष ड्रोन ने अपने सभी लक्ष्यों को बड़ी सटीकता से पूरी किया है।
Published on:
19 Jul 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
