17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

फायर एनओसी के बिना औद्योगिक कारखाने,जोखिम में मजदूरों की जान

शहर के उद्योग नगर में संचालित 80त्न से अधिक औद्योगिक कारखाने बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं। यहां आग से बचाव, सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। साइजिंग, प्रोसेस यूनिट में हर साल आग की घटना के बाद भी कारखानों में फायर सिस्टम नहीं लगाने के […]

Google source verification

शहर के उद्योग नगर में संचालित 80त्न से अधिक औद्योगिक कारखाने बिना फायर एनओसी के चल रहे हैं। यहां आग से बचाव, सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। साइजिंग, प्रोसेस यूनिट में हर साल आग की घटना के बाद भी कारखानों में फायर सिस्टम नहीं लगाने के साथ ऑडिट तक नहीं कराया जा रहा है। इससे किसी दिन बड़े हादसे में जनहानि होने की आशंका है।
रविवार को उद्योगनगर की बुरहानपुर बीटी कॉटन फैक्ट्री में आग की घटना के बाद अब शहर के सभी औद्योगिक कारखानों की जांच की मांग उठ रही है। मंगलवार को बुरहानपुर मज़दूर यूनियन ने कलेक्टर हर्ष सिंह के नाम शिकायती पत्र देकर कारखानों की नियमित जांच कराने की मांग की। प्रियांक सिंह ने कहा कि कारखानों में मजदूरों के सुरक्षा उपकरण नहीं है। फायर एनओसी के बिना ही कई कारखाने संचालित किए जा रहे हैं। हादसों के बाद भी जिम्मेदार अफसर कारखानों पर जांच करने नहीं जा रहे है।