Arms Smuggler Arrested: बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर राजु (बिजनौर) को 18 देशी पिस्टल, 14 मैग्जीन व मोबाइल के साथ पकड़ा। कुल जब्ती ₹3.98 लाख की हुई। आरोपी पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सप्लायर अरविन्दसिंह सिकलीगर की तलाश जारी है। जांच में खुलासे की उम्मीद।