
Investigation of buses after Khargone incident, flaws found in 9 out of 15 buses
बुरहानपुर. खरगोन में हुए बस हादसे के बाद जिले से दौडऩे वाले बसों की जांच शुरू हो गई है। परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाइवे पर बसों की जांच की गई तो कई खामियां मिली। पुलिस के सामने परिचालक भी इमरजेंसी गेट नहीं खोल पाए। फस्र्ट एड बॉक्स नहीं होने के साथ चालक, परिचालक यूनिफार्म में नहीं होने पर 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने खंडवा रोड बसाड़ फाटे के पास कार्रवाई की। इंदौर, खंडवा, खरगोन सहित ग्रामीण रुट नेपानगर, निंबोला, धूलकोट जाने वाली 15 बसों की जांच की गई। बसों के कागज में फिटनेस, बीमा, लाइसेसं सहित अन्य दस्तावेज चेक करने के साथ इमरजेंसी गेट, मेडिकल बॉक्स और वाहन की क्षमता के अनुसार यात्रियों की बैठक व्यवस्था देखी। चालक, परिचालक को ओवरलोडिंग नहीं कर पुल,पुलियाओं पर वाहन की गति धीमी करने के साथ वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
जांच में यह मिली खामियां
एसआइ नवाब अली ने बताया कि 15 बसों की जांच करने पर 9 बसों में खामियां मिली। इमरजेंसी गेट जाम होने के कारण समय पर खुले नहीं। बसों में इमरजेंसी गेट के पास रस्सी बंधकर रखी गई थी। परिचालक से गेट खुलवाए गए तो उन्हे भी काफी समय लगा। फस्र्ट एड बॉक्स नहीं लगे होने के साथ जिन बसों में बॉक्स लगे थे, लेकिन मेडिकल का सामान नहीं मिला। छोटी बड़ी खामियां मिलने पर चालक को सुधार करने के लिए समझाइश दी गई। पुलिस ने 9 बसों पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार की राशि का जुर्माना लगाया।
Published on:
17 May 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
