29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या एलएलबी के छात्र ने बालकों के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

- लालबाग क्षेत्र की घटना

2 min read
Google source verification
Is this LLB student done with the child up irresponsible act

Is this LLB student done with the child up irresponsible act

दुष्कर्म की वारदात शहर में लगातार घट रही है। लेकिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब बालक भी असुरक्षित हो गए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन फिर भी वारदात कम नहीं हो रही है।

बुरहानपुर. लालबाग में एक एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने दो नाबालिक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की घटना सामने आई है। घटना के बाद जब परिजन थाने में शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी छात्र के विरुद्ध धारा ३७७ के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरी घटना रविवार को दोपहर ३.५ से ५ बजे के बीच की है।
पुलिस ने बताया कि विक्की उर्फ रविराज पिता संजय तायड़े ने यह अप्राकृतिक कृत्य दोनों बालकों के साथ किया। विक्की दोनों को बहला फुसलाकर कुंडी भंडारे के आगे ले गया जहां यह कुकर्म किया। एक बालक की उम्र १३ और दूसरे की ११ साल है। दोनों बालकों ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई। मामला थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लालबाग थाना टीआई डीएस चौहान ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
लगातार हो रही वारदात
दुष्कर्म की वारदात शहर में लगातार घट रही है। लेकिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब बालक भी असुरक्षित हो गए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन फिर भी वारदात कम नहीं हो रही है।
केन्द्र सरकार ने बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मौत की सजा देने का निर्णय किया अच्छी बात है। मगर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों को ही क्यों, कोई भी पीडि़त महिला क्यों न हो उनके साथ हुए ऐसे जघन्य अपराध पर आरोपी को फांसी मिलना चाहिए। एक राष्ट्र के तौर पर हमें महिलाओं के साथ.साथ बच्चों की भी पूर्ण सुरक्षा तथा सम्मान सुनिश्चित करना होगा।