21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 3 फरवरी से, शिव पुराण के 3 दिन पहले ही उमड़ पड़े हजारों लोग

शिव महापुराण कथा से पहले यात्रा, सीहोरवाले पंडितजी प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां हुई तेज, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा 3 से 9 फरवरी तक, भोले की बारात का छाया उल्लास, शिवभक्ति में झूमा शहर  

less than 1 minute read
Google source verification
mishra_31jan.png

भोले की बारात का छाया उल्लास

बुरहानपुर. शहर मेें ऐसा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से लाखों लोगों के आने का अनुमान है. यहां सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण आयोजित की जा रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस कार्यक्रम से पहले भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई जिसमें शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी हजारों लोग आए।

भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई. बारात में शिव तांडव का नृत्य, घोड़े और बग्घी नजर आए. बैंड बाजे, डीजे, त्रिशूल, डमरू, गदा, मंजीरा, आदिवासी ढोल की गूंज भी सुनाई दी. इसमें भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा। शहर में दिनभर शिवजी की भक्ति का उल्लास छाया रहा।

सोमवार को निकली भोले की बारात में जहां बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए, वहीं इस अवसर पर धार्मिक वातावरण भी बन गया। इसमें अलग अलग झांकियां देखते ही बन रही थीं। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले की श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के निमित्त परंपरा और आधुनिकता के संयोजन में भगवान भोले की यह बारात धूमधाम से निकाली गई।

गणपति नाका स्थित गणपति मंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई, जो सिंधीपुरा गेट, बुधवारा चौराहा, ढोलीवाड़ा, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल तिराहा, तहसील कार्यालय, नेहरू चौक होते हुए किला स्थित शिव मैदान पहुंचेगी। भाजपा कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए।

गौरतलब है कि पंडित मिश्रा की कथा 3 फरवरी से प्रारंभ होगी. यह कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा. विख्यात कथा वाचक पंडित मिश्रा को सुनने आनेवाले लाखोें लोगों के लिए यहां भव्य तैयारी की जा रही है.