
(सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को शासन से लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार की राशि मिलेगी। इस साल 525 विद्यार्थियों ने परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा विभाग से आदेश मिलने के बाद पोर्टल पर विद्यार्थियों के बैंक खातों को अपडेट किया जा रहा है। जबकि ई-स्कूटी वितरण को लेकर शासन से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत हर साल 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस बार जिले में विद्यार्थियों की संख्या 525 के आसपास है, जिससे करीब एक करोड़ 31 लाख 25 हजार की राशि जिले के विद्यार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक से आएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश में जिले के पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों की संया और नाम की सूची भेजी है। इसी आधार पर प्राचार्यों एवं पालकों से जानकारी लेकर बैंक खाता क्रमांक, आइएफसी कोड और बैंक शाखा का नाम शिक्षा पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।
शासन द्वारा दो साल से मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के साथ प्रत्येक स्कूल के टॉपर एक बालक, एक बालिका को ई-स्कूटी भी जा रही थी, लेकिन इस साल ई-स्कूटी वितरण को लेकर शासन से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आए है, सिर्फ लैपटॉप वितरण को लेकर ही आदेश जारी हुए है। ऐसे में शासकीय स्कूलों के टॉपर्स विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि शासकीय स्कूलों के टॉपर्स विद्यार्थियों को ही ई स्कूटी योजना का लाभ दिया जाता है।
Updated on:
02 Jun 2025 04:37 pm
Published on:
02 Jun 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
