25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी से हुई लाखों की लूट का पर्दाफाश, सीसीटीवी से पकड़ाए लुटेरे

नेपानगर-दर्यापुर रोड पर व्यापारी से नकदी लूटने वाले बदमाश पुलिस के हाथ लगे...

2 min read
Google source verification
loot.jpg

बुरहानपुर. बुरहानपुर में करीब एक हफ्ते पहले नेपानगर दर्यापुर रोड पर व्यापारी के साथ हुई पौने 5 लाख रुपए की लूट का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि घटना 27 दिसंबर की रात्रि की है। फरियादी रोशन धरमानी ने थाना शिकारपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि अपने कर्मी के साथ नावरा, नेपानगर, शाहपुर आदि स्थानों की किराना दुकानों से उधारी वसूल करके मोटरसाइकिल से लौटते समय नेपानगर दर्यापुर रोड पर टिटगांव सारोला के बीच बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया था, जिसमें करीबन 4 लाख 87 हजार रुपए थे। थाना शिकारपुरा ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 का दर्ज़ कर जांच शुरू की थी।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ाए लुटेरे
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास और इससे जुड़े हुए रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पता चला कि आरोपी टाटा सफारी कार से आए थे। ये कार सारोला, नेपानगर, असीरगढ, धुलकोट, बोरी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है जिनका नाम मोहम्मद शोएब निवासी भवानी नगर नेपानगर, शेख जमीर निवासी भवानी नगर नेपानगर, केदार किराड़े रेहगुन थाना उन जिला खरगोन, सरदार वास्कले निवासी नागलवाड़ी जिला बड़वानी हैं।

यह भी पढ़ें- दवा का ओवरडोज लेकर महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, लिखा- मैं इतना स्ट्रेस नहीं झेल सकती

यह जब्त किया
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से लूट करने में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की टाटा सफारी कार और एक मोटर साइकिल जप्त की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरीक्षक विक्रम बामनिया, उनि सखाराम पगारे, सउनि देवेंद्र पाटिल, प्रआर भरत देशमुख, आर शादाब अली, विजय शामिल रहे।

देखें वीडियो-