22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव का नक्शा बनाकर बताएगें किस तरह घर-घर पहुंचा पानी

- वसूली नहीं करनी समूहों पर होगी कार्यवाही- एक गांव की बनेगी 10 प्रबंधन बुकलेट

less than 1 minute read
Google source verification
Make a map of the village and tell how water reached every house

Make a map of the village and tell how water reached every house


बुरहानपुर. जिले के 254 गांव में चल रही नल जल योजना का प्रबंधन समझाने जमीन का नक्शा और बुकलेट तैयार की गई है। गांव में किस तरह से पाइप लाइन घरों तक पहुंची यह समझाने के लिए पीएचइ विभाग के इंजीनियरों ने बुकलेट बनाई है। बुधवार को समीक्षा बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने सभी इंजीनियरों की प्रबंधन बुकलेट देखी। खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। जल कर टैक्स की वसूली नहीं करने वाली महिला समूहों को हटाकर नए समूह बनाने के लिए कहा गया।
पीएचइ विभाग के इंजीनियारों द्वारा तैयार की गई बुकलेट में नक्शा के मध्यम से पानी की टंकी, वॉल, संपवेल सहित बड़ी और छोटी लाइन को समझाया गया है। रूट मैप के बारे में जानकारी दी गई। प्रत्येक गांव में 10 बुकलेट पंचायत और समूह को मिलेगी। अगर भविष्य में किसी प्रकार की जल सप्लाय व्यवस्था में परेशानी होती है तो उसे बुकलेट देखकर ठीक किया जा सकता है। इसका नाम नलजल प्रबंधनक बुकलेट रखा गया है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर जल जीवन मिशन सहित पानी की समस्या को लेकर दर्ज हुई शिकायतों को गंभीरता से लेकर पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
वसूली नहीं करने वाले समूहों को हटाए
कलेक्टर ने कहा कि गांव में नल कनेक्शन से घरों तक पानी पहुंच रहा है तो टैक्स की वसूली भी समय पर होना चाहिए। हर माह समूह की यह जिम्मेदारी है की प्रत्येक घर पर जल टैक्स की वसूली का बिल देकर राशि जमा करे। जो समूह जलकर वसूली को गंभीरता से नहीं लेकर काम नहीं कर रहे है उन्हे हटाकर दूसरे समूहों का गठन करे। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सृष्टि देशमुख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बुंदेले, ग्रामीण विकास विभाग, एनआरएलएम, जनपद पंचायतों के सीइओ मौजूद थे।