बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद डाइट कॉलेज मतगणना स्थल से वापस लौटते समय निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक एवं पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला और भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के बड़े बेटे वर्धन और भाई अमित मिश्रा से विवाद हो गया। बहस को बढ़ता देख कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। समय रहते पुलिस जवानों द्वारा बीच बचाव करते हुए दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इस दौरान मगणना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की।