
Married woman trapped in fake marriage promise burhanpur (फोटो सोर्स- AI)
mp news: फेसबुक पर प्यार और फिर बात शादी तक जा पहुंची। इसकी का फायदा युवक ने उठाया और शादीशुदा महिला को शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब वह शादी से मुकर गया तो गुस्साई महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची।
इंदौर की एक महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय में खकनार क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत की। प्रभारी एसपी आशुतोष बागरी ने पीड़ित महिला की शिकायत सुनकर अफसरों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित महिला ने कहा कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर हमारी दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। कई बार दमोह तो कभी खंडवा बुलाकर होटल में ठहराया। शादी की बात कहकर होटल में बंधक बनाकर शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन शादी नहीं की। (fake marriage promise)
युवक से मिलने के लिए उसके गांव पहुंची। युवक वहां नहीं मिलने पर खकनार थाने में शिकायत भी की थी। पुलिस ने मुझे वन स्टॉफ सेंटर पर रखा, लेकिन कोई समाधान नहीं किया। इस अवैध संबंध की जानकारी मेरे पति और ससुराल पक्ष के लोगों को लगने के बाद अब पति भी अपने साथ नहीं रख रहा है। पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत कर एफआइआर दर्ज कर इंसाफ करने की गुहार लगाई।
खकनार टीआइ अभिषेक जाधव ने बताया कि महिला के परिजन ने इंदौर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, हमारे द्वारा महिला को खकनार से वन स्टाफ सेंटर पहुंचाकर इंदौर पुलिस को सूचना दी गई थी। इस संबंध में महिला की तरफ से कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया गया, अगर ऐसा है तो महिला ने इंदौर पुलिस को भी बयान दर्ज कराए होंगे। शिकायत मिलने के बाद जांच कराएंगे।
Published on:
05 Aug 2025 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
