बुरहानपुर. मुस्लिम वक्फ संपत्तियों के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर निजी दर्शाने के विरोध में एआइएमआइएम शहर यूनिट द्वारा डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को ज्ञापन दिया गया। इंदौर से रिकॉर्ड को वापस बुलाने की मांग की। नगर अध्यक्ष अधिवक्ता जहीर उद्दीन, मोहम्मद अमान गोटेवाला ने बताया कि वर्ष 2012-1& के दरमियान तत्कालीन तहसीलदार द्वारा वक्फ संपत्तियों के सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए निजी दर्शाया गया था। वक्फ संपत्तियों पर धड़ल्ले से कॉलोनियां कट रही है। शिकायत होने के बाद तत्कालीन तहसीलदार पर विभागीय जांच हो रही है आयुक्त इंदौर को बुरहानपुर से भेजी गई। वक्फ संपत्ति दस्तावेज को गायब कर दिया गया है। एआइएमआइएम मांग करती है कि वक्फ संपत्तियों को वापस शासकिय अभिलेख खसरों में शामिल करे। लगभग 200 संपत्तियों के रिकॉर्ड जो इंदौर भेजे गए है उन्हे वापस बुलाया जाए।