6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ट्रेन खचाखच… जगह नहीं तो टॉयलेट सीट पर सो गया यात्री, हैरान करने वाली तस्वीर

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया।

less than 1 minute read
Google source verification
passenger fell asleep on train toilet seat

passenger fell asleep on train toilet seat (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। आरक्षित सीट होने का बावजूद एक यात्री को ट्रेन के टॉलेट की सीट पर सोना पड़ा। इसका कारण ट्रेन में भारी भीड़ का होना है।

ये भी पढ़े- बड़ा एक्शन… भोपाल में 90º ब्रिज बनाने वाले 2 चीफ इंजीनियर समेत 7 सस्पेंड, दो फर्म ब्लैक लिस्ट

जनरल कोच की संख्या घटने से असर

ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच की संख्या घटने से असर आम यात्रियों पर देखने को मिल रहा है। जब कामायनी एक्सप्रेस खंडवा से बुरहानपुर की ओर आई तो ट्रेन में चढऩे के लिए यात्रियों को संघर्ष करना पड़ा। यात्रियों को टॉयलेट आने पर दरवाजे तक जाने के लिए जगह नहीं थी।

बाहर टॉयलेट की खिडक़ी से झांका तो ऐसे यात्री की तस्वीर सामने आई जिसे लंबे सफर में बैठने के लिए जगह नहीं मिली तो वह नींद लेने के लिए टॉयलेट की सीट पर ही सो गया। कुछ यात्री टॉयलेट(passenger fell asleep on toilet seat) की खिडक़ी से पानी की बोतल से पानी मांग रहे थे।