3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर में होगा मुमताज महल फेस्टिवल, ये कलाकार बढ़ाएंगे रौनक

16-17 जून को मुख्य आयोजन, गुलमोहर मार्केट में होगा मुशायरा, कई शायर भी आएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
Mumtaj Mahal Festival Burhanpur on Death Anniversary of Mumtaj

Mumtaj Mahal Festival Burhanpur on Death Anniversary of Mumtaj

बुरहानपुर. मुमताज महल की पुण्यतिथि को लेकर मुगल सल्तनत का कभी केंद्र रही बुरहानपुर में तैयारी शुरू हो गई है। 16-17 जून को मुख्य आयोजन होंगे। इस बार अनिल कपूर के डुप्लीकेट सहित, मिस इंडिया, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर आ रहे हैं। इनका कार्यक्रम तय हो गया है। बुरहानपुर के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। 7 जून को हर साल मुमताज की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस बार 5 जून को ईद है, इसलिए 17 जून की तारीख तय की गई है। आयोजक शहजादा आसिफ ने बताया, मुमताज महल कार्यक्रम के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 16 जून को सिंधी बस्ती रोड स्थित निजी परिसर में 50 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। मुमताज महल फेस्टिवल संस्था उन्हें प्रतीकात्मक ताज पहनाएगी। यह ताज हूबहू मुमताज के ताज की तरह होगा। 17 जून को जैनाबाद स्थित मुमताज महल के मकबरे पर कुरआन खानी होगी। बोहड़ला स्थित राजा जयसिंह की छत्री पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी।
मोहम्मदपुरा की एक निजी स्कूल में बुरहानपुर को विश्व धरोहर में कैसे शामिल किया जाए, इस पर देशभर के चुनिंदा विशेषज्ञ विचार रखेंगे। कार्यक्रम सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यहां प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें शहर सहित आसपास के इतिहास प्रेमी मुगल, मराठा सहित अन्य विरासतों की वस्तुओं को प्रदर्शित कर सकेंगे। आयोजक शहजादा आसिफ ने बताया, रात को टेम्पो स्टैंड स्थित गुलमोहर मार्केट में ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा। इसमें प्रसिद्ध शायर जोहर कानपुरी, अफजल मेंग्लोरी, सागर त्रिपाठी का आना तय है।

ये कलाकार आएंगे मुख्य कार्यक्रम में
पूनम तिवारी मिस इंडिया, अनिल कपूर डुप्लीकेट आरिफ खान, संजय श्रावण फिल्म प्रोड्यूसर, राजेश श्रीवास्तव फिल्म मैग्जीन के एडिटर, पूजा राजोरिया मॉडल, श्रोती शर्मा एक्टिंग स्कूल संचालिका