27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

रिश्तों का कत्ल, भतीजे ने बड़ी मां की चाकू से की हत्या, भाई को किया घायल

- ग्राम झिरपांजरिया की हत्या

Google source verification

बुरहानपुर. निंबोला थाना क्षेत्र के ग्राम झिरपांजरिया में सनसनीखेज वारदात हुई। आरोपी ने अपनी ही बड़ी मां के सीने पर चाकू गोदकर हत्या कर दी। बचाव करने आए चचेरा भाई पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
टीआइ हंसकुमार झिंझोरे ने बताया कि घटना रविवार रात की है। धूलकोट पुलिस चौकी अंतर्गत झिरपांजरिया में आरोपी रामदास के खिलाफ धारा 354 के तहत केस दर्ज हुआ था। इससे नाराज आरोपी ने चाकू से साबली बाई पति भुदरसिंह 55 वर्षीय महिला को चाकू मारकर हत्या कर दी। बीच बचाव करने पर छगन पिता नानसिंग के पेट पर चाकू लगने से हालत गंभीर है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पेट ने निकली अंतडिय़ा, ऐसे बचाया
चाकू लगने के बाद घायल छगन के पेट से अंतडिय़ा तक बाहर निकल आइ थी। जिला अस्पताल रेफर करने पर घायल की हालत गंभीर थी। सूचना मिलते ही अस्पताल के सर्जन डॉक्टर दर्पण टोके ने ओटी टीम के साथ ऑपरेशन शुरू किया। ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन में पेट की अंतडिया वापस डालकर सुरक्षित टांके लगाकर युवक की जान बचाई गई। जबकि अस्पताल से भी रेफर कर दिया जाता तो बचना मुश्किल था। ऑपरेशन में अस्पताल की ओटी के नर्सिंग ऑफिसर नीलिमा,खुशबू सिंह, अभय सिंह और एनेस्थीसिया डॉ. निकिता देवरे का सहयोग रहा।