26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nepanagar Assembly Election Result Live Update: नेपानगर विधान सभा सीट पर भाजपा की बड़ी जीत, मंजू डाडू ने कांग्रेस की गेंदूबाई को हराया

Nepanagar Assembly Election Result Live Update:

2 min read
Google source verification
nepa_nagar_assembly_election_result_live_update_bjp_won_this_seat.jpg

Nepanagar Assembly Election Result Live Update: एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान जारी है। प्रदेश की नेपानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की मंजू राजेंद्र डाडू ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है। मंजू राजेंद्र डाडू ने कांग्रेस की गेंदू बाई चौहान को हराया। प्रदेश की नेपानगर विधानसभा सीट पर 77.05 फीतदी मतदान हुआ है। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट को मप्र विधान सभा चुनाव में काफी अहम माना जाता है। नेपानगर विधानसभा आदिवासी और किसान बाहुल्य मानी जाती है। यही कारण है कि ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वर्तमान में यहां से बीजेपी की सुमित्रा देवी कास्डेकर विधायक हैं।

नेपानगर सीट का जातिगत समीकरण

2018 के चुनाव के मुताबिक नेपानगर विधानसभा में कुल 2,41,176 हैं, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,17509 और पुरुष मतदाता 1,23,655 हैं। आंकड़ों के मुताबिक करीब 39% कोरकू समाज, जबिक 32% सामान्य वर्ग, 14% बारेला एसटी, 6% एससी, 7% मुस्लिम के अलावा 9% गुर्जर मतदाता रहते हैं। 2018 के चुनाव परिणाम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मंजू राजेंद्र दादू और सुमित्रा देवी के बीच मुकाबला था। इसमें सुमित्रा कास्डेकर को 85320 मत पाकर जीतीं। वहीं मंजू राजेंद्र दादू को 84056 वोट मिले। सुमित्रा ने चुनाव कांग्रेस के निशान पर लड़ा था, लेकिन एक साल बाद सुमित्रा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और वो बीजेपी में शामिल हो गई। फिर 2020 उपचुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा कास्डेकर को ही टिकट दिया और दूसरी बार भी जीत गई। बीजेपी की सुमित्रा को इस बार 98,881 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रामकिशन पटेल को 72,541 वोट मिले।

कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सरकार

वर्ष 2003 भाजपा की अर्चना चिटनीस, 2008 और 2013 में राजेंद्र दादू विधायक रहे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी पुत्री मंजू दादू भाजपा से विधायक रहीं। इस दौरान प्रदेश में भाजपा की उमा भारती, बाबूलाल गौर व शिवराज सिंह की सरकार रही। वर्ष 2018 में कांग्रेस के टिकट से सुमित्रा कास्डेकर चुनाव जीतीं तो प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने वापसी की थी। हालांकि डेढ़ साल में ही यह सरकार गिर गई और 2020 में फिर सुमित्रा देवी भाजपा के टिकट से चुनाव जीतीं तो प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार की वापसी हुई।

आदिवासी बहुल सीट है नेपानगर

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल है। इसमें बारेला, भिलाला, कोरकू, बंजारा जनजातियों की संख्या ज्यादा है। विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव जंगलों के आसपास बसे हुए हैं। कस्बे के नाम पर नेपानगर और खकनार हैं। यहीं से ग्रामीण अपनी जरूरत का अधिकांश सामान खरीदते हैं। शिक्षा का स्तर कम है और लोग कृषि व वनोपज और पशु पालन पर ज्यादा निर्भर हैं। विधानसभा क्षेत्र की आबादी करीब साढ़े तीन लाख और मतदाताओं की संख्या 2,65451 है। इनमें महिला मतदाता 1,31373 हैं। वर्तमान विधायक सुमित्रा कास्डेकर भी कोरकू आदिवासी समाज से आती हैं।

अब तक कौन-कौन जीता

- 2023 बीजेपी मंजू राजेंद्र डाडू

- 2020 उपचुनाव में बीजेपी से सुमित्रा देवी

- 2018 में कांग्रेस के सुमित्रा देवी

- 2016 में उपचुनाव में बीजेपी की मंजू दादू

- 2013 में बीजेपी से राजेंद्र श्यामलाल
- 2008 में बीजेपी से राजेंद्र श्यामलाल

- 2003 में बीजेपी से अर्चना चिटनीस

- 1998,93, 90 में कांग्रेस से लिखीराम कावर

- 1985 में कांग्रेस से तनवान सिंह

- 1980 में बीजेपी से भुवनलाल गिरिमाजी

- 1977 में जेएनपी से बृजमोहन मिश्रा

ये भी पढ़ें :Kalapipal Assembly Election Result Live Update: मप्र में कांग्रेस का हार से खुला खाता, कालापीपल के कुणाल चौधरी 11000 वोटों से हारे