बुरहानपुर. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को शिक्षकों ने रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की। इस दौरान शिक्षकों ने नौकरी खत्म बुढ़ापा भारी, नेता खा गए पेंशन हमारी, जो ओपीएस की बात करेगा वही देश पर राज करेगा के नारे लगाए।
जिलाध्यक्ष प्रमिला सगरे ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत संयुक्त मोर्चा द्वारा यह रैली निकाली गई। लंबे समय से सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग सरकार से कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन लागू करने के लिए तैयार नहीं है। लाखों कर्मचारी बुढ़ापे की फिक्र कर रहे हैं, कि रिटायर होने के बाद उन्हे कितनी पेंशन मिलेगी। जबकि देश सहित प्रदेश में जनप्रतिनिधि को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू कर दिया गया। जबकि ओपीएस लागू की जाना चाहिए।