
बुरहानपुर। गंभीर कुपोषित बच्चों का शरीर कमजोर होने से वह बड़ी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उम्र के साथ शरीर का विकास नहीं होने से ऐसे बच्चों में हृदय रोग, टीबी सहित जन्मजात मस्तिष्क रोग देखने को मिल रहा है। यह बच्चे दो-चार कदम तक नहीं चल पा रहे हैं। प्रशासन ने प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 580 में से गंभीर बीमारी से पीड़ित 200 बच्चों को चिन्हित किया है। आरबीएस प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क इलाज होगा।
जिले को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए प्रोजेक्ट मुस्कान चलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा 5 बैच में कुल बच्चे 580 कुपोषित बच्चों को भर्ती कर इलाज करने के साथ स्वास्थ्य चेकअप किया गया। कुछ बच्चों का वजन नहीं बढऩे पर जांच की गई तो करीब 200 ऐसे बच्चों सामने आए जो खून की कमी (बीटी), जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी), मस्तिष्क रोग (सीपी) व टीबी सहित गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है। डॉक्टरों ने जब बच्चों का हेल्थ चेकअप किया तो इतनी बढ़ी संख्या में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों का आंकड़ा भी सामने आया।
18 बच्चों में निकली टीबी
कुपोषित बच्चा का शरीर कमजोर होने से बच्चों में टीबी की बीमारी भी देखने को मिली। 18 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया है जो कुपोषित होने से शरीर में टीबी के लक्षण आ गए। ऐसे बच्चों पर केंद्र पर विशेष ध्यान देकर इलाज कराया जा रहा है। सबसे अधिक नेपानगर, खकनार और धूलकोट आदिवासी क्षेत्र के बच्चे शामिल है। कमजोर बच्चे होने से पालको को एनआरसी केंद्र में रहने की सलाह दी जा रही है।
बच्चों के दिल में छेद
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट मुस्कान में सामने आए जन्मजात हृदय रोग (दिल में छेद ) वाले बच्चों का इलाज आरबीएस के प्रोग्राम के तहत इंदौर के बड़े अस्पताल में हार्ट का ऑपरेशन होगा। ऐसे 13 बच्चे हैं। कुछ बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) मस्तिष्क संबंध रोग सामने आए हैं। शरीर का विकास नहीं से बच्चे बैठ नहीं पा रहे है, गर्दन को घुमा नहीं सकते या पैर से चल नहीं पाते हैं। ऐसे बच्चों को लंबे समय तक फिजियोथैरेपी की जरूरत है। बच्चों की थैरेपी कर पालकों को थैरेपी करने का तरीका भी समझा रहे है।
कुपोषण के साथ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को चिन्हित किया है, कमजोर बच्चों की थैरेपी कर हृदय रोग वाले बच्चों की इंदौर में सर्जरी कराएंगे।
- प्रवीण सिंह, कलेक्टर बुरहानपुर
Updated on:
20 Oct 2022 04:54 pm
Published on:
20 Oct 2022 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
