26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 फरवरी तक चलेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण, कई प्रमुख रास्ते कर दिए ब्लॉक

रुट मैप जारी, देशभर से जुटे भक्त पांडाल में डटे, आज से बहेगी शिव भक्ति की बयार, 200 एकड़ में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण, एक दिन पहले ही देशभर से आए हजारों लोग, चार प्रवेश द्वार से कथा स्थल पर रहेगी एंट्री

2 min read
Google source verification
pandit_pradeep-mishra_3feb.png

चार प्रवेश द्वार से कथा स्थल पर रहेगी एंट्री

बुरहानपुर. शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से शुरु होगी. वे यहां नौ फरवरी तक कथा सुनाएंगे. श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार शाम को वाहन से बुरहानपुर पहुंचे। कलेक्टोरेट रोड पर निजी निवास पर उनके लिए व्यवस्था की गई है। उनकी कथा के लिए लाखों लोग आएंगे. व्यवस्था बनाने के लिए कई प्रमुख रास्ते बंद किए जा रहे हैं. इसके लिए रूट मेप भी जारी किया गया है.

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के लिए बने पांडाल में मंच पर 12 ज्योर्तिलिंग सहित विशाल शिवलिंग रखा जाएगा। श्री शिव महापुराण कथा परिसर स्थित मंच के सामने मध्य भाग की बायी ओर 12 ज्योर्तिलिंग सहित एक विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है, जो मां नर्मदा की गोद से प्राकृतिक रूप से निर्मित पाषाण का होने से भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

यह रास्ते होंगे ब्लॉक
● टेक्समो पाइप के पास से रेणुका मंदिर जाने वाला मार्ग ब्लॉक बड़े वाहन नहीं जा सकेगे।
● शिकारपुरा थाने के पास से जीजा माता चौराहा से मंडी जाने वाला मार्ग भी ब्लॉक होगा। केवल पैदल जा सकेंगे।
● पाकिजा मॉल की साइड वाला रास्ता और रेणुका मंदिर से आगे मंडी की ओर जाने वाला रास्ते से भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

वीआइपी, साधु, संतों की अलग पार्किंग
ट्रैफिक पुलिस द्वारा कथा स्थल का रूट एवं पार्किंग को लेकर प्लान तैयार किया गया। वाहनों की पार्किंग के लिए 6 स्थान बनाए गए हैं। जबकि कथा स्थल पर जाने के लिए तीन बड़े प्रवेश द्वार बनाए गए। तीन रास्तों को ब्लॉक किया गया। वीआइपी, वीवीआइपी, सांधु, संतों के वाहनों की अलग व्यवस्था रखी गई है। ट्रैफिक प्लान तैयार होने के बाद पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए सोशल मीडिया पर प्लान को वायरल किया।

एसपी ने अफसरों के देखी व्यवस्थाएं
एसपी राहुल कुमार लोढा ने पुलिस अफसर, कर्मचारियों के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया। कथा की सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई। एसपी ने कहा कि सभी पार्किंग व्यवस्था पर दो पहिया, चार पहिया वाहनों कतार के साथ लगाना है। कथा स्थल तक वाहन न पहुंचे इसलिए पहले से ही बैरीकेड्स लगाकर रास्तों को सील करे।