
People clutched Jethalals car, bike collided too
एक निजी शोरूम का फीता काटकर निकले तो लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए गाड़ी का घेराव कर दिया।
बुरहानपुर. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चष्मा फेम जेठालाल (दिलीप जोशी) को बुरहानपुर आने पर पसीने छूट गए। जब वे एक निजी शोरूम का फीता काटकर निकले तो लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए गाड़ी का घेराव कर दिया। हालात यह बने की धक्कम-धक्के के बीच हाईवे से निकल रहा एक बाइक चालक भी इनकी गाड़ी से टकराया गया। पंद्रह मिनट की जद्दोजहद के बाद जेठालाल की गाड़ी यहां से निकली। इस चक्कर में हाईवे भी जाम रहा।
रविवार दोपहर ३ बजे जेठालाल बुरहानपुर पहुंचे। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित एक निजी कार्यक्रम में भवन का शुभारंभ करने जेठालाल दोपहर ३ बजे जब यह कार से पहुंचे तो कोई समझ नहीं पाया, लेकिन जब भवन का फीता कटा तो लोग समझ गए की जेठालाल आ गए। यहां से निकले तो इन्हें देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी। इनके इंतजार में लोग सुबह ९ बजे से यहां खड़े थे। बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े टकटकी लगाए खड़े थे। इतनी भीड़-भाड़ रही की इंदौर-इच्छापुर हाईवे पूरा जाम हो गया। बाइक सवार युवकों को भीड़ का धक्का लगने से वह जेठालाल की कार से टकरा गए। उनकी गाड़ी को युवकों ने उठाया। भीड़ में लोग जेठालाल की कार को हाथ से रोकने भी लगे। व्यवस्था संभालने में पुलिस को भी पसीने छूट गए। खंडवा की तरफ जा रही जेठालाल की कार को शिकारपुरा की ओर मोडऩा पड़ा। सही व्यवस्था न होने से यह हालात बने।
इंदौर-इच्छापुर जाम
इंदौर इच्छापुर हाईवे जेठालाल को देखने के चक्कर में जाम हो गया। बड़े वाहनों की कतार शिकारपुरा थाने के आगे लग गई। इधर शनवारा तरफ वाहन खड़े हो गए। हाईवे से निकलने में जेठालाल को पंद्रह से बीस मिनट लग गए। इस चक्कर में जाम की स्थिति बनी। भीड़ बेकाबू होने से पूरा मामला बिगड़ गया।
Published on:
28 Jan 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
