बुरहानपुर. जिलास्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी एवं मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर कर संबंधित विभागों के अफसरों को फटकार लगाई। जिन योजनाओं में कार्य अ’छे हुए उनकी प्रशंसा भी की। सांसद ने सीएमएचओ से पूछा कि जिला अस्पताल से मरीजों को रेफर क्यो किया जा रहा है। निजी अस्पताल वाले मरीजों से आयुष्मान होने के बाद भी रुपए ले रहे है।इसपर जिला प्रभारी मंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर कार्यालय में ग सुबह 11:30 बजे जिला प्रभारी एवं प्रदेश के पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई।विभाग वार योजनाओं की जानकारी, लक्ष्य एवं प्रगति की रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को दी गई। लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में एक लाख 27 हजार 749 बहनाओं के पंजीयन पूर्ण कराए गए है।कायाकल्प के तहत छात्रावासों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से ली गई। पशु पालन सहित अन्य विभागों योजनाओं की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए गए।इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल, विधायक सुमित्रा कास्डेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को मौजूद थे।