20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

पीएम आवास हितग्राहियों को सस्ते दामों पर मिले रेत

- कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Google source verification

बुरहानपुर. शहर की समस्याओं सहित आगामी त्योहार चैत्र नवरात्र और रमजान माह में विशेष सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन दिया। पीएम आवास के हितग्राहियों को सस्ते दामों पर रेत उपलब्ध कराने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा कि एक सप्ताह के बाद धार्मिक त्योहार शुरू हो रहे है। शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करते हुए सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है, जिसे जल्द सुधार करें। मुख्य सड़कों पर गड्ढों के कारण राहगीर परेशान है। जल आवर्धन योजना का अधुरा होने से वार्डाे में जनता को गड्ढों से राहत नहीं मिल रही। त्योहार शुरू होने से पहले शहर की समस्याओं का निराकरण करे जिससे जनता को राहत मिले। जिले में रेत के बढ़ते दामों एवं अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई सस्तें दामों पर रेत देने की मांग की।