inter-state car thief gang: बुरहानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय कार शोरूम चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने देशभर में कई महिंद्रा और हुंडई शोरूम को निशाना बनाया था। शिकारपुरा थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम से 3.38 लाख रुपये की चोरी की गई थी। जांच में पता चला कि यह गिरोह महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में करोड़ों रुपये की चोरी कर चुका है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल और सीसीटीएनएस की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में मेवालाल मोहिते (33), कमलेश उर्फ कालू पंवार (40) और अजय चौहान (22) शामिल हैं, जबकि पाटा बेलदार फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने 20 से अधिक कार शोरूम में 48 लाख रुपये की चोरी करने की बात स्वीकार की।
गिरोह गूगल मैपिंग कर शोरूम की रेकी करता और फिर चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने 1.40 लाख रुपये नगद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील के निर्देशन में शिकारपुरा पुलिस और सायबर टीम की विशेष भूमिका रही।