बुरहानपुर. राम नवमी के जुलूस एवं चल समारोह के दौरान शहर में शंाति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर घरों की छत खंगाली। हुड़दंग करने वाले असामजिक तत्वों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रख रही है।
गुरुवार दोपहर एक बजे शिवकुमार प्रतिमा के पास से पुलिस का फ्लैग मार्च निकला। कमल तिराहा, गांधी चौक, फव्वारा चौक, कोतवाली थाना, सुभाष चौक, मंडी बाजार से होते हुए जयस्तंभ पहुंचकर समाप्त हुआ। जबकि दोपहर 2 बजे उपनगर लालबाग और पातोंड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीएम दीपक चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएमसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित सभी थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल हुआ। पिछले कुछ दिनों में जिन जगाहों एवं विवाद में विवाद हुआ था, ऐेसे स्थानों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है।