बुरहानपुर. एमपी बोर्ड की परीक्षाएं अंतिम चरण में चल रही है। कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया। बोर्ड के रिजल्ट में देरी न हो इसलिए रविवार को छुट्टी के दिन भी शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया। पहले चरण में कक्षा 10वीं, 12वीं के विभिन्न विषयों की 35 हजार कॉपियां मिलने के बाद 11 हजार कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को एक कॉपी जांच करने पर 13 रुपए मिलेंगे। लेकिन अगर मूल्यांकन के दौरान गलती होती है तो प्रत्येक गलती पर 100 रुपए जुर्माना भी लगेगा।
इस बार भी बोर्ड ने कॉपियों की जांच पर शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की है। एक मूल्यांकनकर्ता को एक दिन में 35 कॉपियों की जांच करना अनिवार्य है। 10वीं की कॉपी जांचने पर 12 रुपए और कक्षा 12वीं की कॉपियों की जांच करने पर प्रति कॉपी 13 रुपए मिलेंगे। मूल्यांकनकर्ता को कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। कॉपियों की जांच में गलती होने पर बोर्ड द्वारा प्रत्येक गलती पर 100 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। मूल्यांकनकर्ता लाल, उप मुख्य परीक्षक हरी और मुख्य परीक्षक काली स्याही से कॉपी की जांच करेंगे।